शह मात The Big Debate: वोट चोरी की लड़ाई..क्यों नेहरु तक आई? क्या आरोप कर रहे सीमापार? देखें रिपोर्ट

MP Politics: वोट चोरी की लड़ाई..क्यों नेहरु तक आई? क्या आरोप कर रहे सीमापार? देखें रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 11:59 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 11:59 PM IST

MP Politics

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी के "वोट चोरी" वाले बयान से एमपी की सियासत में बढ़ी गर्मी
  • बीजेपी ने पलटवार करते हुए नेहरू पर “पहली वोट चोरी” का आरोप लगाया
  • कांग्रेस ने नेहरू की देशभक्ति गिनाते हुए बीजेपी को बताया "सबसे बड़ा चोर"

भोपाल: MP Politics राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोपों को लेकर एमपी की सियासी तपिश बढ़ी हुई है। और बीजेपी कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी तीर चल रहे हैं। राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोला और देश के पहले पीएम पंडित नेहरु पर आरोपों की बौछार की। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि- देश में सबसे पहले नेहरु जी ने वोट चोरी करवाई थी।

MP Politics बीजेपी ने जहां राहुल गांधी के बहाने पंडित नेहरु पर निशाना साधा, तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि 12 साल अंग्रेजों की जेल में रहने वाले नेहरु जी के खिलाफ ये अनर्गल बयानबाजी है। बीजेपी वाले सबसे बड़े चोर हैं।

कुलमिलाकर वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने जिस सियासी लड़ाई की शुरुआत की थी, वो अब पंडित नेहरु केखिलाफ वोट चोरी के आरोपों तक आ गई है। क्या बीजेपी ने राहुल के वोट चोरी के आरोपों की काट ढूंढ ली है? और सवाल ये भी कि- क्या आरोपों की लड़ाई अब सीमापार कर रही है?

राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर क्या कहा था?

राहुल गांधी ने हाल ही में एक सभा में कहा कि देश में वोट चोरी की साजिश चल रही है, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई।

बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?

बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि “देश में सबसे पहले वोट चोरी पंडित नेहरू के समय हुई थी।”

कांग्रेस ने इस आरोप का क्या जवाब दिया?

कांग्रेस ने कहा कि नेहरू जी जैसे स्वतंत्रता सेनानी पर आरोप लगाना बीजेपी की हताशा दिखाता है।