IBC24 Janjatiya Pragya: मध्यप्रदेश के युवा रोजगार के लिए बाहर जाते हैं, स्किल डेवलपमेंट को लेकर क्या है प्लानिंग? मंत्री गौतम टेटवाल ने बताई क्या है योजना

IBC24 Janjatiya Pragya: मध्यप्रदेश के युवा रोजगार के लिए बाहर जाते हैं, स्किल डेवलपमेंट को लेकर क्या है प्लानिंग? मंत्री गौतम टेटवाल ने बताई क्या है योजना

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 03:37 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 08:48 PM IST

IBC24 Janjatiya Pragya

भोपाल: IBC24 Janjatiya Pragya मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर IBC24 आज एक  जनजातीय प्रज्ञा करने कर रहा है। जिसकी शुरूआत दोपहर दो बजे से हो चुकी है, राजधानी भोपाल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं और उपलब्धियों पर संवाद के साथ जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विमर्श किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव समेत प्रदेश की कई बड़ी शख्सियत IBC24 के मंच पर भविष्य का रोड मैप बताएंगे।

IBC24 Janjatiya Pragya स्किल डेवलपमेंट को लेकर क्या है प्लानिंग?

इसी कड़ी में IBC24 के मंच पर मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि नवाचार की जब बात होती है तो मेरे विभाग में आईटीआई और कौशल विकास को लेकर हम काम कर रहे हैं। आईटीआई के विषय में अब से कुछ समय पहले लोग हमे पहले बहुत छोटी दृष्टी से देखते थे। बच्चे का एडमिशन डिग्री कॉलेज में नहीं हो रहा, मेडिकल कॉलेज में नहीं हुआ, कुछ नहीं कर रहा थे उसे आईटीआई में डाल दो। लेकिन आज के युवाओं के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक, एआई, ग्रीन एनर्जी, सोलर एनर्जी जिससे विषयों को लेकर के हम युवा की रूची के अनुसार, उनको उस विषय में एक साल का दो साल का कोर्ष कराते हैं और उस कोर्ष में वो सफल होता है तो उसे जॉब भी मिलता है।

आगे वीडियो में जाने मंत्री गौतम ने और क्या कहा

MPPGCL Recruitment 2025: दसवीं पास युवाओं के लिए MPPGCL में 90 पदों पर बंपर भर्ती शुरू, सैलरी मासिक 80 हजार रुपये तक, इस तारीख तक करें अप्लाई 

Janjatiya Pragya: ‘पांच टाइम के नमाजी के मां-बाप भी हिंदू थे…जो भारत में पैदा हुआ वो हिंदुत्व का है’ IBC24 के मंच से ये क्या बोल गए विधायक रामेश्वर शर्मा 

झाबुआ में परम फाउंडेशन के सहयोग से क्या काम हो रहा है?

झाबुआ में आदिवासी बहनों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और इंग्लिश जैसे विषयों में दक्ष बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिससे वे प्रतियोगी स्तर पर आगे बढ़ सकें।

इस कार्यक्रम में कौन-कौन सी प्रमुख हस्तियां शामिल हो रही हैं?

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कई कैबिनेट मंत्री, जनजातीय समाज से जुड़ी प्रमुख हस्तियां और नीति-निर्माण से जुड़े वरिष्ठ लोग शामिल हो रहे हैं। ये सभी मंच पर जनता के सवालों का जवाब दे रहे हैं।