Vande Bharat: ‘राशि’ पर क्लेश..कोर्ट जाएगी कांग्रेस? आखिर लाडलियों को कब मिलेंगे 3 हजार रुपए? देखिए पूरी रिपोर्ट
ladli behna yojana: 'राशि' पर क्लेश..कोर्ट जाएगी कांग्रेस? आखिर लाडलियों को कब मिलेंगे 3 हजार रुपए? देखिए पूरी रिपोर्ट
ladli behna yojana | Photo Credit: IBC24
- कांग्रेस ने कोर्ट जाने की दी चेतावनी
- बीजेपी ने पलटवार किया
- कांग्रेस योजना बंद कराने की साजिश कर रही है
भोपाल: ladli behna yojana छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सड़क पर शराब उत्सव मनाकर सरकार पर सवाल उठाए तो एमपी कांग्रेस ने मोहन सरकार को सबसे बड़ी फ्लैगशिप योजना ‘लाडली बहना योजना’ पर घेरा। सीधे-सीधे कहा या तो सरकार 3 हजार देने का वादा निभाए वर्ना कांग्रेस बहनों के हक के लिए कोर्ट जाएगी। क्या वाकई इसकी तैयारी कर ली गई है ?
ladli behna yojana लाडली बहना योजना के मामले में एमपी की सियासत फिर गरमा गई है। कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी ने आधी आबादी के साथ बड़ा फरेब किया है, उन्हें धोखा दिया है। चुनाव में किया वादा अभी तक यानी सत्ता में आने के 18 महीने बाद भी नहीं निभाया है। लिहाजा कांग्रेस अब बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी पर कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।
दरअसल मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ये धमकी दी है कि बीजेपी ने अब तक लाडली बहनों को वादे के मुताबिक 3000 रुपए नहीं दिए हैं। कांग्रेस इसे आधी आबादी के साथ राजनैतिक अपराध करार दे रही है। इसलिए अब कांग्रेस बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी पर कोर्ट जा रही है।
फिलहाल एमपी में 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की राशि मिल रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन के पहले 250 रुपए की अतिरिक्त राशि की सौगात देने का ऐलान हाल ही में किया है। यानी अब लाड़ली बहनों को अगली किस्त 1500 रुपयों की मिलेगी। लेकिन कांग्रेस का सवाल है कि अब तक बीजेपी ने अपना वादा क्यों नहीं निभाया 3000 रुपयों की सौगात बीजेपी सरकार कब देगी। ये वो सवाल हैं जो ना सिर्फ कांग्रेस पूछ रही है बल्कि लाड़ली बहने भी बीजेपी सरकार से पूछ रही हैं। उधर बीजेपी इस पर पलटवार कर रही है और कांग्रेस पर ही आरोप लगा रही है कि इस योजना को लेकर कांग्रेस कोर्ट इसलिए जा रही है ताकि वो इस योजना को ही बंद करा सके।
जाहिर है लाड़ली बहना योजना ही वो गेम चेंजर फैक्टर रही है जिसने कांग्रेस की जीती हुई बाजी को हरवा दिया। अब कांग्रेस इसी लाड़ली बहना योजना के जरिए बीजेपी सरकार की घेराबंदी की कोशिश कर रही है, लेकिन क्या वाकई कांग्रेस लाड़ली बहना के मसले पर कोर्ट जाएगी या फिर ये धमकी भी सिर्फ सियासी ही साबित होगी।

Facebook



