Publish Date - June 18, 2025 / 09:34 PM IST,
Updated On - June 18, 2025 / 11:38 PM IST
UP News. Image Source-IBC24
श्रावस्तीः UP News: यूपी के श्रावस्ती में बुधवार को सरकारी जमीन पर कथित रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए तीन मदरसों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक अनधिकृत धार्मिक संस्थाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत फतेहपुर बंगाई गांव में सरकारी जमीन पर स्थित दो मदरसे हटा दिये गये।
UP News: अधिकारियों ने कहा कि रामपुर बस्ती में अवैध रूप से बनाए गए मदरसा गौसिया ताजुल उलूम के प्रबंधन ने स्वेच्छा से अपने ढांचे को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह रामपुर बस्ती के ही नगई गांव में मदरसा गौसिया फैजाने रजा शमशुल ने भी स्वेच्छा से सरकारी जमीन से अपना अवैध निर्माण हटा लिया।
सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने मदरसों को ध्वस्त किया गया है। कुछ मदरसे स्वेच्छा से अपनी संरचनाओं को हटा कर चले गए हैं।
कौन से मदरसे ध्वस्त किए गए हैं?
फतेहपुर बंगाई गांव के दो मदरसे और रामपुर बस्ती के मदरसा गौसिया ताजुल उलूम और मदरसा गौसिया फैजाने रजा शमशुल को ध्वस्त किया गया है।
प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाए गए हैं?
प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है और भविष्य में भी इसे जारी रखने की योजना है।
क्या यह कार्रवाई पूरे जिले में हो रही है?
फिलहाल यह कार्रवाई श्रावस्ती जिले के कुछ क्षेत्रों में की गई है, लेकिन प्रशासन ने यह कहा है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की जाएगी।
अगर मदरसा स्वेच्छा से अपना निर्माण हटा ले तो क्या कोई कानूनी कार्रवाई होती है?
यदि मदरसा स्वेच्छा से अपना निर्माण हटा लेता है, तो प्रशासन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करता है, लेकिन यदि यह प्रक्रिया नहीं होती, तो कानूनी कार्रवाई की जाती है।