who will hoist the flag where: कौन कहां करेंगा झंडा बंधन

15 अगस्त को प्रदेश में कौन कहां करेंगा झंडा बंधन, यहां देखें लिस्ट

who will hoist the flag where: 15 अगस्त को मध्य प्रदेश में कौन कहां करेंगा झंडा बंधन, यहां देखें लिस्ट, मंत्री और कलेक्टर करेंगे होस्टिंग

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : August 13, 2022/12:00 pm IST

who will hoist the flag where: भोपाल। इस साल देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। क्योंकि इस साल भारत को स्वतंत्र हुए 75 वर्ष पूरे हो रहे है। इसी मौके पर देशभर में ये स्वतंत्रता दिवस बेहद खास माना जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। तो वहीं, इंदौर में गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, जबलपुर में लोक निर्माण गोपाल भार्गव और ग्वालियर में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मुख्य अतिथि होंगे। रीवा में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और 21 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने उत्पातियों का किया सुपड़ा साफ, हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं को पद से हटाया

कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

who will hoist the flag where: मंत्री विजय शाह- नरसिंहपुर, जगदीश देवड़ा- उज्जैन, बिसाहूलाल सिंह-मंडला, यशोधरा राजे सिंधिया-देवास, भूपेन्द्र सिंह- सागर, मीना सिंह मांडवे- अनूपपुर, कमल पटेल- छिंदवाड़ा, गोविन्द सिंह राजपूत-दमोह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह-सिंगरौली, विश्वास सारंग- विदिशा, डॉ.प्रभुराम चौधरी-सीहोर, महेन्द्र सिंह सिसौदिया-शिवपुरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर- गुना, ओमप्रकाश सखलेचा-छतरपुर, उषा ठाकुर-खंडवा, अरविंद सिंह भदौरिया- रायसेन, डॉ.मोहन यादव-राजगढ़, हरदीप सिंह डंग-बड़वानी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव-मंदसौर, भारत सिंह कुशवाह-मुरैना, इंदर सिंह परमार-झाबुआ, राम खेलावन पटेल-शहडोल, रामकिशोर कांवरे-पन्ना, बृजेन्द्र सिंह यादव-शाजापुर, सुरेश धाकड़-दतिया, और ओपीएस भदौरिया-रतलाम में झंडा बंदन करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers