‘बहुत शोर मचाते थे पेट्रोल और डीजल के दामों पर…अब कांग्रेस शासित राज्य क्यों नहीं कम कर रहे वैट’, CM शिवराज बोले देना होगा जवाब

'बहुत शोर मचाते थे पेट्रोल और डीजल के दामों पर...अब कांग्रेस शासित राज्य क्यों नहीं कम कर रहे वैट', CM शिवराज बोले देना होगा जवाब

  •  
  • Publish Date - November 7, 2021 / 01:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

भोपाल। petrol diesel price in india 2021: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं करने को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगा है। उन्होंने पूछा है कि कांग्रेस शासित राज्य कब वैट कम करके जनता को अपनी ओर से राहत देंगे।

ये भी पढें: T20 WC: एक मैच पर 3 टीमों की किस्मत लगी दांव पर, AFG Vs NZ के नतीजे से क्या होगा? यहां देखें

सीएम ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों पर कांग्रेस पार्टी बहुत शोर मचाती थी, बीजेपी शासित राज्यों की सरकार ने और केंद्र सरकार ने दाम कम कर दिये। लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों के CM दाम कम क्यों नहीं कर रहे हैं वो वैट क्यों नहीं घटा रहे।

ये भी पढें:आईटी नियमों पर एसओपी उपभोक्ताओं, निवेशकों के ‘संरक्षण’ के लिए जरूरी : चंद्रशेखर

सीएम ने कहा कि वे अब चुप्पी दबाएं बैठे हैं, कांग्रेस को जवाब देना होगा। हम जवाब मांगते हैं जहां उनकी सरकारें है वो वैट कब कम कर रहे हैं ? सीएम ने कहा क कांग्रेसी सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाते थे जनता के कष्ट का झूठा रोना रोते थे। लेकिन जनता के कष्ट से उनका कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि कांग्रेस शासित राज्यों को छोड़कर करीब 22 राज्यों ने केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद से पेट्रोल और डीजल से वैट कम कर दिया है।