शह मात The Big Debate: नए जुमले, नई जुगत..सनातन के नए सारथी! सनातन पर क्यों हो रहा इतना शोर? देखिए पूरी रिपोर्ट

MP News: नए जुमले, नई जुगत..सनातन के नए सारथी! सनातन पर क्यों हो रहा इतना शोर? देखिए पूरी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 11:55 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 11:55 PM IST

MP News

HIGHLIGHTS
  • खुशबू मॉडल मौत केस में लव जिहाद एंगल
  • धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर सीधा हमला
  • कांग्रेस का पलटवार – “सनातन का नाम लेकर चुनावी फायदा चाहती बीजेपी।”

भोपाल: MP News मध्यप्रदेश में लवजिहाद और सनातन रक्षा को लेकर एक बार फिर सूबे की सियासत गरमाई हुई है। भोपाल की चर्चित मॉडल खुशबू की मौत के मामले में लवजिहाद का एंगल आने के बाद संत समाज में आक्रोश है और अब संतों ने लव जिहाद और धर्मांतऱण से हिंदू लड़कियों को बचाने और घर वापसी की तैयारी भी कर ली है।

MP News जहां एक ओर संत लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ एकजुट हुए, तो दूसरी ओर सनातन के मुद्दे को धार देने में बीजेपी नेता पीछे नहीं हैं। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए- पूर्व गृहमंत्री और कद्दावर बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने दो टूक लहजे में कांग्रेस और सनातन विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि- जो लोग सनातन का विरोध कर रहे हैं, वे कीचड़ और लीचड़ के समान हैं।

तो वहीं कांग्रेस ने संतों और बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया और चुनावी राग बता दिया। कुलमिलाकर लव जिहाद, धर्मांतरण और सनातन को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी जंग छिड़ी हुई है। इस सूरत-ए- हाल लग ये रहा है कि-सनातन सबको प्रिय है, सबका लक्ष्य है। क्योंकि वो ये जानते हैं कि सनातन के नाम पर सेंटिमेंट को जगाना आसान है। सवाल ये है कि- ये सब सनातन हित में किया जा रहा है याकि स्वहित में?

भोपाल मॉडल खुशबू की मौत का मामला क्या है?

खुशबू नाम की मॉडल की संदिग्ध मौत में लव जिहाद का एंगल सामने आया है, जिसके बाद संत समाज ने कड़ा विरोध जताया है।

संत समाज की क्या मांग है?

संतों ने कहा है कि लव जिहाद और धर्मांतरण से हिंदू बेटियों को बचाने के लिए घर वापसी अभियान शुरू किया जाएगा।

नरोत्तम मिश्रा ने क्या बयान दिया?

उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन का विरोध करते हैं, वे “कीचड़ और लीचड़” हैं, और कांग्रेस पर सनातन विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाया।