Fakir Mohan Degree College News/ Image Credit: IBC24 File Photo
जबलपुर: Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में 17 जून को तालाब में मिली शख्स की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। व्यक्ति की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी ने की थी। पुलिस ने हत्या की इसगुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Jabalpur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस की टीम को 17 जून को तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। तालाब में लाश मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आई थी।
Jabalpur Crime News: इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस की टीम को मृतक की पत्नी पर शक हुआ। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वो गोल-मटोल जवाब दे रही थी। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कबूला और बताया कि, उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। इसी बात से परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी। महिला ने पहले अपने पति के सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसकी लाश को तालाब में फेंक दिया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।