Jabalpur Crime News: पत्नी ही निकली पति की हत्यारन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वारदात की वजह आपको कर देगी हैरान

Jabalpur Crime News: जबलपुर में 17 जून को तालाब में मिली शख्स की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। व्यक्ति की हत्या किसी

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 01:57 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 02:00 PM IST

Fakir Mohan Degree College News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने सुलझाई व्यक्ति के हत्या की गुत्थी।
  • पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिफ्तार कर लिया है।
  • मृतका ने पति से परेशान होकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

जबलपुर: Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में 17 जून को तालाब में मिली शख्स की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। व्यक्ति की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी ने की थी। पुलिस ने हत्या की इसगुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: FASTag Annual Pass: FASTag का एक नया एनुअल पास को कैसे करें एक्टिव, जानें पूरा प्रोसेस और कितना होगा बचत 

17 जून को मिली थी लाश

Jabalpur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस की टीम को 17 जून को तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। तालाब में लाश मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आई थी।

यह भी पढ़ें: NHRC Latest Notice to CS and DGP: कर्ज नहीं चुका पाई महिला तो साहूकार ने की बेदम पिटाई!.. NHRC ने राज्य के सीएस-डीजीपी को जारी किया नोटिस

पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

Jabalpur Crime News: इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस की टीम को मृतक की पत्नी पर शक हुआ। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वो गोल-मटोल जवाब दे रही थी। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कबूला और बताया कि, उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। इसी बात से परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी। महिला ने पहले अपने पति के सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसकी लाश को तालाब में फेंक दिया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।