महिलाओं ने काम-काज छोड़ किया हल्ला बोल, शराब दुकान नहीं हटाए जाने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
Women protest to remove liquor shop जबलपुर में महिलाओं ने एक शराब दुकान के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।
Women protest to remove liquor shop
Women protest to remove liquor shop: जबलपुर। छत्तीसगढ़ के जिले जबलपुर में महिलाओं ने एक शराब दुकान के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। शहर के चेरीताल में स्थित शराब दुकान का विरोध कर रहीं महिलाओं ने आज अपने सब काम-काज छोड़कर, शराब दुकान का घेराव कर दिया। महिलाओं ने शराब दुकान यहां से हटाने की मांग की और शराब दुकान के सामने जमकर विरोध जताया।
Women protest to remove liquor shop: महिलाओं का कहना है कि चेरीताल में स्थित इस शराब दुकान से देर रात तक शराब बेची जाती है। साथ ही यहां शराब दुकान होने की वजह से क्षेत्र में महिलाओं से छेड़खानी सहित दीगर अपराध बढ़ गए हैं। महिलाओं ने शराब दुकान ना हटाए जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

Facebook



