यू ट्यूब सेंसेशन फिमेल सिंगर का आज लाइव कॉन्सर्ट, जाने कहा बिखेरेंगी अपना आवाज का जादू

live concert of Shirley Sethia: यू ट्यूब सेंसेशन फिमेल सिंगर का आज लाइव कॉन्सर्ट, जाने कहा बिखेरेंगी अपना आवाज का जादू

यू ट्यूब सेंसेशन फिमेल सिंगर का आज लाइव कॉन्सर्ट, जाने कहा बिखेरेंगी अपना आवाज का जादू

live concert of Shirley Sethia

Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: August 6, 2022 6:05 pm IST

live concert of Shirley Sethia: भोपाल। यू ट्यूब सेंसेशन और मशहूर सिंगर शर्ली सेठिया आज सेज यूनिवर्सिटी में आयोजित लाइव कॉन्सर्ट कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आयी हुई है। राजधानी भोपाल पहली बार आयी शर्ली ने इस दौरान मीडिया बातचीत में बताया कि यह पहला मौका है जब वह भोपाल आयी है और यहां की खूबसूरती उन्हें बहुत भा गयी है। जिसके लिए वह आयोजनकर्ता सेज ग्रुप का शुक्रिया करती है। साथ ही शर्ली ने बताया कि भले ही उन्होंने बॉलीवुड और टॉलीवुड के जरिए एक्टिंग में कदम रखा है पर उनका पहला प्यार सिंगिंग ही रहेगा। इस दौरान शिर्ले ने कहा कि आज के कॉन्सर्ट के लिए वह बहुत एक्साइडेट है। भोपाल में उनके बहुत सारे फैन्स है जिनसे वह कॉन्सर्ट के जरिए मिल पाएंगी।

ये भी पढ़ें- सलाखों के पीछे महिला बंदियों को दिया प्रशिक्षण, हाथों से बनाएंगी राखी

live concert of Shirley Sethia: वहीं कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सेज ग्रुप के सीईओ ने बताया कि हमारे लिए शर्ली का आज हमारे बीच होना बहुत बड़ी बात है,भले ही उनकी परवरिश भारत से बाहर न्यूजीलैंड में हुई है पर वह एकदम भारतीय है और हम सब उन्हें सुनने के लिए बहुत उत्सुक है। शर्ली सेठिया का आज लाइव कॉन्सर्ट सेज यूनिवर्सिटी के केंपस में होने जा रहा है। फ्री पास दिए गए है। यहां सभी की एंट्री फ्री है। जो भी शर्ली को सुनने के इक्छुक है वे यह मौका न छोडे़।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...