Reported By: Ankit Rajak
,Seoni Crime News/Image Credit: IBC24
सिवनी: Seoni Crime News: मध्यप्रदेश का सिवनी जिला, जिसे अब तक शांत और सुरक्षित माना जाता था, एक बार फिर से खौफनाक वारदात से दहल उठा। मंगलवार 26 अगस्त की रात जबलपुर मार्ग पर सिमरिया तिराहा के पास हुए हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार में सवार युवक ने अचानक पीछे से धारदार चाकू निकालकर कार चला रहे प्रकाश ठाकुर और उनकी पत्नी श्रद्धा ठाकुर पर हमला कर दिया।
Seoni Crime News: वारदात के बाद आरोपी कार से उतरकर भागा, लेकिन कुछ दूर जाकर उसी चाकू से खुद का भी गला रेत लिया। इससे आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई। लोपा ग्राम निवासी ठाकुर दंपत्ति करीब एक साल पहले सिवनी आकर कर्वे कॉलोनी में रहने लगे थे। प्रकाश ठाकुर अकाउंटिंग का काम करते थे, जबकि पत्नी श्रद्धा गृहिणी हैं। इनकी पहचान मंगलीपेठ निवासी 30 वर्षीय अर्शित वर्मा से हुई। अर्शित ने प्रकाश ठाकुर को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर भारी रकम ली थी।
Seoni Crime News: मंगलवार को वह दंपत्ति को कार से जबलपुर ले गया और दावा किया कि वह जिला उद्योग केंद्र (DIC) में नौकरी दिलवाएगा। लेकिन दिनभर घुमाने और वादाखिलाफी के बाद कार में ही विवाद बढ़ गया। विवाद के दौरान अर्शित वर्मा ने धारदार चाकू निकालकर प्रकाश ठाकुर पर ताबड़तोड़ वार किए। श्रद्धा ठाकुर ने बचाने की कोशिश की तो उस पर भी हमला किया गया।
Seoni Crime News: हमले के बाद आरोपी कार से उतरा और कुछ कदम दौड़कर खुद के गले पर भी वार कर लिया। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को साईराम अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्रकाश ठाकुर की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें नागपुर रेफर कर दिया है। श्रद्धा ठाकुर का इलाज सिवनी में जारी है, जबकि आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई है।