Reported By: Dharam Goutam
,Jharkhand News/Image Source: IBC24 File Photo
जबलपुर: Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र स्थित बगदरी वाटर फॉल में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक नहाने के दौरान पानी के बहाव में बहते हुए डूब गया। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पाटन थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश करने की कोशिश की लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा सका।
Jabalpur News: मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के हनुमानताल इलाके का रहने वाला साहिल केवट अपने 6 दोस्तों के साथ बगदरी वाटर फॉल पिकनिक मनाने आया था। इस दौरान दोस्तों के साथ झरने के ऊपर नहाते समय युवक तेज बहाव में बहते हुए डूब गया। साहिल के दोस्तों और मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने साहिल को तलाशने की कोशिश की लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा।
Jabalpur News: वहीं पुलिस ने SDRF की टीम को भी घटना की जानकारी दी है। सोमवार यानी आज सुबह SDRF की टीम लापता साहिल की तलाश शुरू करेगी। बता दें कि पाटन के समीप स्थित बगदरी वाटर फॉल एक बड़ा पर्यटन केंद्र है जहां बारिश के दिनों में करीब 100 फीट की ऊंचाई से झरना नीचे गिरता है, यह एक बेहद खतरनाक स्पॉट है जहां लोगों की जरा सी लापरवाहीं उन पर भारी पड़ जाती है और वे हादसे का शिकार हो जाते हैं।