Yuva samvad karyakaram : भोपालः मध्यप्रदेश में 6 अप्रैल को उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर के करीब साढ़े 16 लाख स्टूडेंट्स से वर्चुअली जुड़कर बात करेंगे।
Read more : बेटी अपनी शादी के खर्च के लिए अभिभावक पर दावा कर सकती है: बिलासपुर हाईकोर्ट
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा, जिसमें सीमित संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होंगे। वहीं बाकी के स्टूडेंट्स वर्जुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम में CM शिवराज प्रशिक्षण कार्यक्रम और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। साथ ही चुनिंदा स्टूडेंट्स को स्टार्टअप के लिए सीड मनी का वितरण करेंगे।