Swara bhaskar husband seat: स्वरा को हिजाब में नहीं रखा इसलिए चुनाव हार गए पति फहाद अहमद?.. जानें किसने कही ये बात, पढ़े ये दिलचस्प ट्वीट

Elvish Yadav made a sharp jibe at Swara Bhaskar इस वीडियो को री-शेयर करते हुए एल्विश ने लिखा, "यह तुम्हारी सजा है, स्वरा को हिजाब में न रखने की।"

Swara bhaskar husband seat: स्वरा को हिजाब में नहीं रखा इसलिए चुनाव हार गए पति फहाद अहमद?.. जानें किसने कही ये बात, पढ़े ये दिलचस्प ट्वीट

Elvish Yadav made a sharp jibe at Swara Bhaskar

Modified Date: November 24, 2024 / 04:01 pm IST
Published Date: November 24, 2024 4:01 pm IST

Elvish Yadav made a sharp jibe at Swara Bhaskar: मुम्बई। स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अपनी सीट हर गए है। वे एनसीपी के टिकट से चुनावी मैदान में थे और अणुशक्ति नागर से उम्मीदवार थे। उन्हें उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी और एनसीपी (पवार गुट) की प्रत्याशी सना मलिक ने करी 3300 वोटों से शिकस्त दी है। हालांकि इस नतीजे के बाद स्वरा और फहद दोनों नेएवीएमन पर सवाल उठाये थे। दोनों ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा ट्वीट भी किया था।

Anushaktinagar Assenbky result 2024

Read More: सावधान! गूगल मैप के रास्ते चल रही थी कार, अधूरे पुल से नदी में गिरी, तीन युवकों की मौत

Elvish Yadav made a sharp jibe at Swara Bhaskar: फहाद ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह 16, 17, 18 और 19 वें राउंड के वोटों की पुनर्गणना की मांग करते हुए और चुनाव आयोग से जांच की अपील करते हुए नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि 99 प्रतिशत चार्ज्ड EVM मशीनों ने उनके प्रतिद्वंदी नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को दो या तीन वोट दिए। वीडियो के कैप्शन में फहाद ने लिखा, “99% बैटरी की CU और BJP की झलक जीतने की दुविधा।”

 ⁠

Read Also: Bharatiya Pashupalan Nigam Bharti : भारतीय पशुपालन निगम में निकली बंपर भर्ती, जल्दी कर दें आवेदन, देखें वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी 

एल्विश ने कैसा तंज

Elvish Yadav made a sharp jibe at Swara Bhaskar: इस वीडियो को री-शेयर करते हुए एल्विश ने लिखा, “यह तुम्हारी सजा है, स्वरा को हिजाब में न रखने की।” अब एल्विश का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने ये पोस्ट उस वक्त किया जब स्वरा पहले ही अपने लुक्स को लेकर ट्रोल हो रही हैं। अचानक बढ़े वजन के कारण स्वरा को लोग खरी खोटी सुना रहे हैं। हालांकि एल्विश के इस पोस्ट पर अब तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown