मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आये

मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आये

  •  
  • Publish Date - June 1, 2022 / 06:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

मुंबई, एक जून (भाषा) मुंबई में धारावी झुग्गी कॉलोनी में बुधवार को कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आये। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी।

कोविड-19 के इन 10 नये मामलों के साथ ही धारावी में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है।

कुछ दिनों को छोड़कर इस झुग्गी इलाके में मई के पहले हिस्से में कोविड-19 के एक भी मामले सामने नहीं आये। हालांकि, दैनिक संक्रमण 15 मई के बाद लगातार बढ़ते गए।

अधिकारी ने कहा कि धारावी में कोविड​​​​-19 मामलों की कुल संख्या 8,707 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि 8,252 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 419 की मौत हो गई है।

भाषा

अमित उमा

उमा