महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - December 25, 2023 / 10:36 PM IST,
    Updated On - December 25, 2023 / 10:36 PM IST

मुंबई, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए, जिसके बाद महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,72,163 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 153 हो गयी है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के नए उप-स्वरूप जेएन.1 के नौ मामले सामने आये हैं।

राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 13 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 80,23,431 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से कोविड​​-19 और इसके नए उप-स्वरूप जेएन.1 तथा इन्फ्लूएंजा सहित श्वसन रोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने का आग्रह किया है। डब्ल्यूएचओ ने लोगों से ऐहतियाती कदम उठाने की भी अपील की है।

भाषा रवि कांत अमित

अमित