एक साथ 48 गाड़ियों की टक्कर, सड़क पर ही चकनाचूर हुए कई कार, मची अफरातफरी
एक साथ 30 गाड़ियों की टक्कर, सड़क पर ही चकनाचूर हुए कई कार, मची अफरातफरी! 30 vehicles collided simultaneously in Pune
30 vehicles collided simultaneously
पुणे। 30 vehicles collided simultaneously महाराष्ट्र के पुणे में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक साथ 48 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि अफरातफरी मच गई। घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
Read More:c 7 जन्मों के लिए एक दूजे के हुए मशहूर एक्टर-एक्ट्रेस, धूमधाम से रचाई शादी
30 vehicles collided simultaneously मिली जानकारी के अनुसार, घटना पुणे के नवले पुल इलाके का है। बताया जा रहा है कि पूरे 48 गाड़ियों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है। गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेट की टीम भी पहुंच गई। वहीं इस हादसे में 50 से ज्यादा घायल होने की खबर है।
Read More: विश्व मस्त्यिकी दिवस पर मछुआरा सम्मेलन का आयोजन, सीएम भूपेश बघेल भी करेंगे शिरकत
बता दें कि इससे पहले 16 अक्टूबर को भी महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक भीषण हादसा हुआ था। एक तेज रफ्तार बस ने सात वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में कारों में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसा पुणे के चांदनी चौक इलाके के पास हुआ था।

Facebook



