महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 788 नये मामले सामने आये

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 788 नये मामले सामने आये

  •  
  • Publish Date - April 9, 2023 / 10:05 PM IST,
    Updated On - April 9, 2023 / 10:05 PM IST

मुंबई, नौ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 788 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

आंकड़ों के अनुसार नये मामले आने के साथ ही महाराष्ट्र में अभी तक कुल 81,49,929 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और कुल 1,48,459 लोगों की इस संक्रमण से मौत होने की पुष्टि हुई है।

राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 926 मामले आए थे जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी, वहीं शनिवार को संक्रमण के 542 मामले आए थे।

मुंबई शहर में रविवार को संक्रमण के 211 नये मामले आए। शहर में लगातार छह दिनों से संक्रमण के 200 से ज्यादा मामले आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण रत्नागिरि जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

भाषा अर्पणा देवेंद्र

देवेंद्र

देवेंद्र