अभिनेत्रियों को प्रचार पाने के लिए नये संसद भवन की यात्रा पर आमंत्रित किया गया : शरद पवार नीत राकांपा

अभिनेत्रियों को प्रचार पाने के लिए नये संसद भवन की यात्रा पर आमंत्रित किया गया : शरद पवार नीत राकांपा

  •  
  • Publish Date - September 21, 2023 / 09:24 PM IST,
    Updated On - September 21, 2023 / 09:24 PM IST

मुंबई, 21 सितंबर (भाषा) शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गुट ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि केंद्र सरकर ने महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने पर अभिनेत्रियों को केवल प्रचार पाने के लिए नये संसद भवन की यात्रा पर आमंत्रित किया है।

नये संसद भवन का उद्घाटन होने के बाद से कंगना रनौत, ईशा गुप्ता और तमन्ना भाटिया सहित कई अभिनेत्रियां इसकी यात्रा कर चुकी हैं।

राकांपा के शरद पवार गुट के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने सवाल किया,‘‘क्या आमंत्रित की गई किसी अभिनेत्री ने महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ कुछ बोला? वे कहां थीं, जब मणिपुर या देश के अन्य स्थानों पर महिलाएं पीड़ा सह रही थीं?’’

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष