अहमदाबाद विमान दुर्घटना: बोइंग के सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने एअर इंडिया के चेयरमैन से बात की

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: बोइंग के सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने एअर इंडिया के चेयरमैन से बात की

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 12:12 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 12:12 AM IST

मुंबई, 12 जून (भाषा) बोइंग के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केली ऑर्टबर्ग ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से बात की। ऑर्टबर्ग ने यह जानकारी दी।

ऑर्टबर्ग ने एक बयान में कहा, ‘‘एअर इंडिया की (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की) उड़ान संख्या 171 में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के प्रियजनों के साथ-साथ अहमदाबाद में प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से बात की है और अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की है।’’

ऑर्टबर्ग ने कहा कि बोइंग की एक टीम भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के नेतृत्व में जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है।

बोइंग के 787 ड्रीमलाइनर विमानों ने 14 साल पहले उड़ान भरना शुरू किया था और बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद में हुई दुर्घटना इन विमानों के साथ हुई पहली घातक दुर्घटना है।

विमानन विश्लेषण कंपनी ‘सिरियम’ के अनुसार, बोइंग 787-8 विमान – वीटी-एएनबी – 11.5 साल पुराना था और 41,000 घंटे से अधिक उड़ान भर चुका था।

एअर इंडिया और इंडिगो दो भारतीय विमानन कंपनियां हैं, जो बी787 विमानों का संचालन करती हैं।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल