अमिताभ बच्चन ने जारी किया ‘ऊंचाई’ का पोस्टर, ट्वीट कर बताया कब होगी रिलीज

अभिनेता ने ट्विटर पर 'फ्रेंडशिप डे' के अवसर पर सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म का एक पोस्टर जारी किया।

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 04:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

Amitabh Bachchan unveils 'uunchai' poster:

Amitabh Bachchan unveils ‘uunchai’ poster: मुंबई, 7 अगस्त । महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपनी आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ का पोस्टर साझा किया। उन्होंने इसे दोस्ती का जश्न मनाने वाली यात्रा करार दिया।

अभिनेता ने ट्विटर पर ‘फ्रेंडशिप डे’ के अवसर पर सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म का एक पोस्टर जारी किया।

read more: अब आसानी से बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार ने किया नियमों में ये बदलाव

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”हमारी आगामी फिल्म ऊंचाई की पहली तस्वीर के साथ फ्रेंडशिप डे मनाएं। मेरे, अनुपम खेर और बमन ईरानी के साथ इस दोस्ती का जश्न मनाने वाली यात्रा पर शामिल हो जाएं।’’

Amitabh Bachchan unveils ‘uunchai’ poster:बच्चन ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ‘‘राजश्री और सूरज बड़जात्या की फिल्म, ऊंचाई 11 नवंबर 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।”

read more: सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना, इस ऐलान से देश के इन 11 राज्यों को मिलेगा बड़ा लाभ, जानिए अभी

पोस्टर में बच्चन के साथ सह-कलाकार अनुपम खेर और बमन ईरानी बर्फ से ढके हिमालय में ट्रेकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

‘ऊंचाई’ फिल्म में परिणीति चोपड़ा, नफीसा अली सोढ़ी और डैनी डेन्जोंगप्पा के साथ नीना गुप्ता और सारिका भी अतिथि भूमिका में हैं।