‘इंडिया जस्टिस रिपोर्ट- 2025’ में आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंचा

'इंडिया जस्टिस रिपोर्ट- 2025' में आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 04:30 PM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 04:30 PM IST

अमरावती, नौ अगस्त (भाषा) न्याय प्रदान करने के मामले में आंध्र प्रदेश ने 18 बड़े और मध्यम आकार के राज्यों में दूसरा स्थान हासिल किया है। ‘इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2025’ में यह कहा गया है।

राज्य 2022 में पांचवें स्थान पर था।

रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी राज्य ‘कारागार’ श्रेणी में चौथे स्थान पर तथा ‘कानूनी सहायता’ के मामले में पांचवें स्थान पर है।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनगरी ने कहा, ‘हम अपनी रैंकिंग में इस नाटकीय बदलाव से बेहद खुश हैं। हम अगली रैंकिंग में नंबर 1 बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

टाटा ट्रस्ट ने इसे शुरु किया था और पहली बार 2019 में इसका प्रकाशन हुआ था।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप