अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया

  •  
  • Publish Date - March 9, 2024 / 07:00 PM IST,
    Updated On - March 9, 2024 / 07:00 PM IST

मुंबई, नौ मार्च (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने मित्र एवं फिल्मकार सतीश कौशिक को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया।

कौशिक का पिछले साल नौ मार्च को निधन हो गया था। वह 66 वर्ष के थे।

शनिवार को खेर ने कौशिक की एक मिनट की वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें वह एक वीडियो को देख रहे हैं। खेर ने क्लिप साझा करते हुए इसे ‘‘मित्रता का अद्भुत काव्यात्मक चित्रण’’ करार दिया।

खेर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मेरे प्रिय सतीश! आज से ठीक एक साल पहले, अपने जन्मदिन (सात मार्च को) पर मैंने आपको आपके कार्यालय में दोस्ती का यह वीडियो दिखाया था! और आपको पता नहीं था कि मैं आपकी प्रतिक्रियाएं अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था। आज 9 मार्च को आपके निधन को एक साल हो गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, मेरे लिए तुम हमेशा ऐसे ही रहोगे… हंसमुख, जिंदादिल, मासूम और दोस्ती का एक बेमिसाल तोहफा! मुझे तुम्हारी याद नहीं आती! क्योंकि तुम मेरे लिए कभी कहीं गए ही नहीं।’’

भाषा शफीक माधव

माधव