मुंबई, 12 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र में भाजपा नीत राजग गठबंधन एवं राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन क्रमश: भारत और महाराष्ट्र का भविष्य हैं, जबकि कांग्रेस इतिहास बन चुकी है।
वह मानसून सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में बोल रहे थे।
शिंदे ने कहा कि कांग्रेस हाल के लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी हार का जश्न मनाने में व्यस्त है और इस तथ्य की अनदेखी कर रही है कि नरेन्द्र मोदी पांच साल के एक और कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बन चुके हैं।
भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना के प्रमुख शिंदे ने कहा, ‘‘यह (कांग्रेस) 100 लोकसभा सीट (543 में से) भी नहीं जीत सकी, लेकिन जश्न मना रही है, जबकि मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं।’’
शिंदे ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ‘इंडिया’ गठबंधन के बैनर तले लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट हो गया, लेकिन मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक पाया।
उन्होंने कहा कि मोदी महाराष्ट्र के विकास एजेंडे के पूर्ण समर्थक हैं और राज्य की विकास निधि से एक भी पैसा नहीं काटा गया।
इस साल अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के निचले सदन का यह अंतिम सत्र था।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप