मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टायर फटने के बाद बस में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टायर फटने के बाद बस में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 02:59 PM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 02:59 PM IST

पुणे/मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 35 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस का टायर फटने से शनिवार को उसमें आग लग गयी।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि यह घटना पुणे जिले की मावल तालुक में आढे गांव में सुबह लगभग सात बजे हुई।

एक दमकल अधिकारी ने बताया, ‘‘बस मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पुणे की ओर जा रही थी। जब वह मावल में अधे गांव पहुंची तो उसका एक टायर फट गया और उसके तुरंत बाद बस में आग लग गयी।’’

उन्होंने बताया कि सभी 35 यात्रियों और बस चालक को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आयी है।

भाषा

गोला देवेंद्र

देवेंद्र