लातूर, छह जनवरी (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महायुति के घटक दल लातूर नगर निकाय का चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने का ‘नाटक’ कर रहे हैं।
ओवैसी ने पत्रकारों से कहा, ‘भाजपा, शिवसेना और राकांपा के नेता मुंबई में एक साथ बैठते हैं, जबकि यहां अलग-अलग चुनाव लड़ने का नाटक किया जा रहा है।’
ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को जनता से शानदार समर्थन मिल रहा है और वे आगामी नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करेंगे।
भाषा तान्या दिलीप
दिलीप