नागपुर, 13 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं, जो देश के कई अन्य राज्यों में देखने को नहीं मिलता।
महाराष्ट्र विधान परिषद के शताब्दी समारोह के अवसर पर एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य में विचारधारा से परे राजनीतिक दलों के बीच उत्कृष्ट संबंधों की अनूठी परंपरा रही है।
उन्होंने यशवंतराव चव्हाण, वसंतदादा पाटिल, शरद पवार, सुधाकरराव नाइक और मनोहर जोशी जैसे पूर्व मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनके समय में विपक्ष और सत्तारूढ़ दलों के संबंध लोकतंत्र में काम करने वाले हर विधायक के लिए एक मिसाल थे।
गडकरी ने कहा कि उस दौर में महाराष्ट्र द्वारा स्थापित यह परंपरा आज देश के कई राज्यों में नहीं मिलती। उन्होंने विधान परिषद के 100 साल के इतिहास पर आधारित पुस्तक की सराहना की।
भाषा सुमित नेत्रपाल
नेत्रपाल