आयकर विभाग के छापे के नाम पर दंपति ने चार लोगों से 2.16 करोड़ रुपये ठगे

आयकर विभाग के छापे के नाम पर दंपति ने चार लोगों से 2.16 करोड़ रुपये ठगे

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 10:38 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 10:38 PM IST

मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) नासिक में दपंति ने आयकर छापों की झूठी कहानी गढ़कर चार लोगों से कथित तौर पर 2.16 करोड़ रुपये ठग लिए। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार दंपति ने चारों लोगों से कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी के बाद उनके (दंपति के) बैंक खातों में जमा 700 करोड़ रुपये फ्रीज़ कर दिए गए हैं। यह कहानी सुनाकर उन्होंने पीड़ितों से पैसे उधार लिए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्रुणाल डेकाटे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी पत्नी रवीना डेकाटे खिलारे को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि दंपति ने इस साल फरवरी और मार्च के बीच यहां ओल्ड गंगापुर में चार व्यक्तियों से 2.16 करोड़ रुपये उधार लिए थे, लेकिन इसके बाद वे भुगतान करने में आनाकानी करने लगे। इसके बाद पीड़ितों में से एक 47 वर्षीय किसान ज्ञानेश्वर तिडके ने सरकारवाड़ा थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘तिडके डिंडोरी में जमीन की खरीद-फरोख्त में भी शामिल था और इसी प्रक्रिया के दौरान उसकी दंपति से मुलाकात हुई थी। क्रुणाल डेकाटे ने उसे बताया कि आयकर विभाग ने उसके फ्लैट पर छापा मारा था और वहीं से 6 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। साथ ही, उसकी पत्नी के खातों में जमा 700 करोड़ रुपये भी छापे के बाद बैंकों द्वारा फ्रीज़ कर दिए गए थे।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘डेकाटे ने तिडके से कहा कि उसे ज़मीन का सौदा पूरा करने के लिए 50 लाख रुपये की ज़रूरत है ताकि वे लेन-देन से पैसा प्राप्त कर सकें। तिड़के ने दंपति को एक महीने में 65 लाख रुपये दिए। दंपति ने इसी तरीके से तीन अन्य लोगों से भी 1.60 लाख रुपये लिए। उन्होंने पीड़ितों को राजनेताओं के साथ अपने संबंधों के बारे में भी बताया।’’

उन्होंने बताया कि तिडके की शिकायत के आधार पर दंपति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘यह पता चला है कि दंपति ने गुजरात में भी कुछ लोगों को धोखा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।’’

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश