मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने 61 करोड़ रुपये मूल्य की ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ जब्त की

मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने 61 करोड़ रुपये मूल्य की ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ जब्त की

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 10:30 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 10:30 PM IST

मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले सात दिनों में यात्रियों से 61 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ (एक प्रकार का मादक पदार्थ), सोना, हीरे और विदेशी मुद्रा जब्त की गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर सीमा शुल्क विभाग ने नौ से 16 जनवरी के बीच तस्करी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि 16 मामलों में सीमा शुल्क विभाग ने 61 करोड़ रुपये मूल्य की 61 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ जब्त की।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने विमान की सीट के नीचे छिपाए लाइफ जैकेट के पैकेटों से 3.997 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ बरामद की, जिसकी कीमत 3.997 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि बैंकॉक से आने वाले नौ यात्रियों के खिलाफ 29.841 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ जब्त करने के बाद आठ और मामले दर्ज किए गए।

जब्त ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ की कीमत 29.841 करोड़ रुपये है।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य मामले में बैंकॉक से मुंबई पहुंचे सात यात्रियों के पास से 27.163 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ जब्त की गई, जिसकी कीमत 27.163 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ की तस्करी में शामिल लोगों पर स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने एनडीपीएस मामलों के अलावा छह यात्रियों के पास से 1.035 करोड़ रुपये मूल्य का 846.74 ग्राम 24 कैरेट सोना बरामद किया।

उन्होंने बताया कि एक यात्री के पास से 31.95 लाख रुपये मूल्य के 548.4 कैरेट हीरे भी बरामद हुए जबकि दूसरे के पास 47.6 लाख रुपये के बराबर सऊदी रियाल की विदेशी मुद्रा मिली।

अधिकारियों ने कहा कि एक अन्य मामले में एक यात्री से 38.91 लाख रुपये मूल्य का 305 ग्राम 24 कैरेट सोना जब्त किया गया।

भाषा जितेंद्र माधव नेत्रपाल

नेत्रपाल