नागपुर, 26 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को मतदाता सूचियों के खिलाफ विपक्ष के एक नवंबर के विरोध प्रदर्शन को आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में उसकी ‘‘आसन्न’’ हार से पहले ‘‘कवर फायर’’ करार दिया।
फडणवीस ने यहां पत्रकारों से कहा कि उन्होंने 2012 में मतदाता सूचियों के पूर्ण संशोधन के लिए मुंबई उच्च न्यायालय का रुख किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के फैसले का स्वागत करता हूं। मैं सुझाव देता हूं कि मतदाता सूचियां ब्लॉकचेन पद्धति से तैयार की जाएं।’’
अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग (ईसी) सोमवार शाम को अखिल भारतीय मतदाता सूची की एसआईआर की घोषणा करने के लिए प्रेसवार्ता करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले 25 वर्षों से मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है और अब समय आ गया है कि पूर्ण पुनरीक्षण किया जाए।’’
मुख्यमंत्री ने विपक्ष की इस घोषणा पर कड़ी आलोचना की कि वह एक नवंबर को एक विशाल रैली करेगा तथा निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची से लगभग ‘एक करोड़ फर्जी मतदाताओं’ को हटाने की अपील करेगा।
उन्होंने कहा,‘‘विपक्ष हताश है और जानता है कि आगामी चुनाव में उसकी हार निश्चित है। यह विरोध प्रदर्शन हार से पहले की आड़ में किया गया हमला है।’’
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव आने वाले महीनों में होने की संभावना है।
फडणवीस ने कहा कि ‘नोट चोरी’ बंद हो गई है, इसलिए विपक्ष ‘वोट चोरी’ का दावा कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जनता सब जानती है।’’
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के इस दावे पर कि सतारा जिले में एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या ने ‘भाजपा सरकार का अमानवीय और निर्दयी चेहरा’ उजागर कर दिया है, फडणवीस ने कहा कि ‘सुसाइड नोट’ में सब कुछ स्पष्ट है और उसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। यह दुखद है कि राहुल गांधी और कांग्रेस इतने संवेदनशील मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं।’’
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश