dirty dance in bar room
dirty dance in bar room: मुंबई, सात अप्रैल । मुंबई के सांताक्रूज इलाके में शुक्रवार को एक बार में छापेमारी के दौरान कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 13 महिलाओं को मुक्त कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुंबई उपनगर के गजाधर बांध इलाके में तड़के एक बार में छापा मारा।
read more: इस पाकिस्तान गेंदबाज ने उर्वशी को पहचानने से किया इंकार, फिर भी कहा ‘शादी को हैं तैयार’
dirty dance in bar room: उन्होंने कहा कि पुलिस ने बार के मालिक, दो कर्मचारियों और नौ ग्राहकों को महाराष्ट्र होटल, रेस्तरां और बार रूम में अश्लील नृत्य निषेध एवं महिलाओं की गरिमा का संरक्षण अधिनियम, 2016 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
read more: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आग से घर जलकर खाक, लाखों की संपत्ति का नुकसान
अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके से नकदी, एम्पलीफायर, स्पीकर समेत अन्य सामग्री भी बरामद की है।