नागपुर, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने मंगलवार को विधानमंडल सदस्यों को निर्देश दिया कि वे जारी शीतकालीन सत्र के दौरान बिना प्रवेश पास वाले आगंतुकों को विधान भवन परिसर में न लाएं।
शिंदे ने इस संबंध में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्यों परिणय फुके और योगेश टिलेकर को सचेत किया।
पिछले साल कुछ विधायकों की शिकायत के बाद इस बार आगंतुकों के लिए दैनिक प्रवेश पास जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसके बावजूद, सत्र के पहले दिन विधान परिषद के फुके और टिलेकर सहित 15 सदस्यों तथा कुछ मंत्रियों ने बिना पास वाले लोगों को परिसर में प्रवेश दिलाया था।
सभापति शिंदे ने कहा कि मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने इस संबंध में उन्हें रिपोर्ट सौंपी है।
भाषा सुमित नेत्रपाल
नेत्रपाल