डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘इन ट्रांजिट’ 2026 जीएलएएडी मीडिया अवार्ड्स में नामांकित

डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'इन ट्रांजिट' 2026 जीएलएएडी मीडिया अवार्ड्स में नामांकित

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 05:46 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 05:46 PM IST

मुंबई, 12 जनवरी (भाषा) जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा निर्मित अनस्क्रिप्टेड डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘इन-ट्रांजिट’ को 37वें वार्षिक जीएलएएडी मीडिया पुरस्कारों में उत्कृष्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए नामांकित किया गया है।

जीएलएएडी मीडिया अवार्ड्स मीडिया में एलजीबीटीक्यू लोगों के जीवन के निष्पक्ष, सटीक और समावेशी प्रतिनिधित्व में वैश्विक उत्कृष्टता को मान्यता देते हैं।

आयशा सूद द्वारा निर्देशित और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, चार भागों वाली यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज पिछले साल जून में ओटीटी मंच प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुई थी। इसमें भारत भर के नौ ट्रांसजेंडर और नॉन-बाइनरी व्यक्तियों की पहचान, प्रेम, परिवार और आत्म-अभिव्यक्ति से जुड़े बेहद निजी अनुभवों को दर्शाया गया है।

अख्तर ने टाइगर बेबी बैनर के तहत शो का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि नामांकन एक सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा, ‘यह हमारे इस विश्वास की पुष्टि करता है कि जब भारतीय कहानियों को प्रामाणिक रूप से बताया जाता है, तो वे दुनिया भर के दर्शकों के साथ सशक्त रूप से प्रतिध्वनित होंगी,’ उन्होंने मंच प्रदान करने के लिए प्राइम वीडियो को धन्यवाद दिया।

टाइगर बेबी की सह-संस्थापक कागती ने कहा, ”इन-ट्रांजिट’ हमारे लिए एक बहुत ही खास सीरीज है। हम जीएलएएडी के आभारी हैं कि उन्होंने उन कहानियों के लिए जगह बनाई जो अक्सर अनदेखी रह जाती हैं, और उन कथाओं को बढ़ावा दिया जो पहचान, गरिमा और सच्चाई को दिखाती हैं।’

सूद ने कहा कि यह सम्मान एक महत्वपूर्ण समय पर मिला है।

उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब ट्रांसजेंडर लोगों की वास्तविकताएं पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं, हमें इन नौ अद्भुत किरदारों की कहानियां सुनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनकी कहानियां, यद्यपि अद्वितीय और उनके लिए विशिष्ट हैं, फिर भी सार्वभौमिक रूप से महत्वपूर्ण और प्रासंगिक हैं।”

इस वर्ष इस श्रेणी में नामांकित होने वाली एकमात्र भारतीय वृत्तचित्र सीरीज ‘इन-ट्रांजिट’ है।

37वां वार्षिक जीएलएएडी मीडिया पुरस्कार समारोह पांच मार्च को लॉस एंजिलिस में आयोजित किया जाएगा।

भाषा तान्या नरेश

नरेश