अमरावती, 14 दिसंबर (भाषा) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र(बार्क), अनकापल्ली जिले में 3,000 एकड़ में फैला एक नया अनुसंधान और विकास परिसर स्थापित करने की योजना बना रहा है।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार प्रमुख बहुविषयक परमाणु अनुसंधान केंद्र ने नए परिसर के लिए 148.15 हेक्टेयर (0.366 एकड़) भूमि के हस्तांतरण के लिए आंध्र प्रदेश सरकार से संपर्क किया है।
मंत्रालय के अधीन एक विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) ने इस महीने की शुरुआत में प्रस्ताव की जांच की और भूमि के पहले हिस्से को दूसरे उद्देश्य के लिए परिवर्तित करने के लिए ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी की सिफारिश की।
ईएसी ने बैठक के विवरण का उल्लेख करते हुए बताया, ‘भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र रणनीतिक कारणों से विशाखापत्तनम के पास पूर्वी तट पर एक नया परिसर स्थापित कर रहा है। स्थल का चयन स्थल चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया था और परमाणु ऊर्जा आयोग द्वारा इसे अनुमोदित किया गया था।’
ईएसी ने बताया कि इस परियोजना के लिए 1,200 हेक्टेयर (लगभग 3,000 एकड़) से अधिक राजस्व भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। अन्य उद्देश्य के लिए परिवर्तित की जाने वाली प्रस्तावित 148.15 हेक्टेयर वन भूमि (जिसे जलमार्ग में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है) इस अधिग्रहित भूमि से सटी हुई है और परियोजना स्थल तथा समुद्र के बीच स्थित है।
यह परियोजना केंद्र सरकार की एक रणनीतिक पहल है और इसलिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से प्रतिबंधित किया गया है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश