ठाणे में 10.4 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे में 10.4 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 8, 2023 / 11:36 AM IST,
    Updated On - August 8, 2023 / 11:36 AM IST

ठाणे (महाराष्ट्र), आठ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 10.40 लाख रुपये मूल्य की 52 ग्राम प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन बरामद की और 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस की केंद्रीय अपराध इकाई के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल रख ने मंगलवार को बताया कि नियमित गश्त के दौरान पुलिस के एक दल ने शनिवार को भायंदर इलाके के गांवदेवी मंदिर रोड पर एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुलिस ने उसे रोका तथा तलाशी के दौरान उसके पास से 10.40 लाख रुपये की 52 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अंकित भरत जाधव के रूप में की गयी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसे मादक पदार्थ कहां से मिला और वह यह किसे बेचना चाहता था।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी