Mithi River Scam Case: ED ने अभिनेता डिनो मोरिया और बीएमसी अधिकारियों को किया तलब, अलग-अलग तारीखों में करेगी पूछताछ

Mithi River Scam Case: ED ने मीठी नदी घोटाले मामले में अभिनेता डिनो मोरिया और बीएमसी के कुछ अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Mithi River Scam Case: ED ने अभिनेता डिनो मोरिया और बीएमसी अधिकारियों को किया तलब, अलग-अलग तारीखों में करेगी पूछताछ

Mithi River Desilting Scam Case/ Image Credit: dinomorea Instagram

Modified Date: June 7, 2025 / 02:22 pm IST
Published Date: June 7, 2025 2:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ED ने मीठी नदी घोटाले मामले में अभिनेता डिनो मोरिया और बीएमसी के कुछ अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
  • ये नोटिस संघीय जांच एजेंसी द्वारा शुक्रवार को इन लोगों से जुड़े 15 से अधिक परिसरों की तलाशी किये जाने के बाद जारी किए गए हैं।
  • सूत्र के अनुसार सभी के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किए जाएंगे।

मुंबई: Mithi River Scam Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मीठी नदी से गाद निकाले जाने से जुड़े ‘‘घोटाले’’ से संबंधित धन शोधन के मामले में अभिनेता डिनो मोरिया और उनके भाई तथा बीएमसी के कुछ अधिकारियों समेत कम से कम आठ लोगों को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये नोटिस संघीय जांच एजेंसी द्वारा शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुंबई और केरल के कोच्चि में इन लोगों से जुड़े 15 से अधिक परिसरों की तलाशी किये जाने के बाद जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Kanad Purkayastha BJP Rajyasabha: तय हुआ भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार का नाम.. इस दिग्गज को मिला मौक़ा, जानें क्या है योगदान..

सभी के बयान दर्ज करेगी ED

Mithi River Scam Case:  एक सूत्र ने बताया, ‘अभिनेता डिनो मोरिया, उनके भाई सेंटिनो और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के कुछ अधिकारियों समेत करीब आठ से नौ लोगों को अगले सप्ताह अलग-अलग तारीखों पर मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है।’ सूत्र के अनुसार सभी के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: AA22 A6 Teaser: वॉरियर बनी दीपिका पादुकोण.. अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म में हुई दमदार एंट्री, मेकर्स ने रिलीज किया वीडियो 

शुक्रवार को ED ने डिनो मोरिया के घर दी थी दबिश

Mithi River Scam Case: बांद्रा (पश्चिम) इलाके में डिनो मोरिया के घर के अलावा उनके भाई और बीएमसी अधिकारियों तथा ठेकेदारों से जुड़े परिसरों की शुक्रवार को ईडी ने तलाशी ली। ईडी का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की एक प्राथमिकी से सामने आया है, जो मीठी नदी से गाद निकालने के लिए 2017 से 2023 तक दिए गए ठेकों में कथित रूप से 65.54 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में दर्ज की गई थी। ईओडब्ल्यू ने घोटाले में संलिप्तता के आरोप में नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मीठी नदी मुंबई से होकर बहती है और अरब सागर में मिल जाती है।

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3f years have passed since I started working here. My experience here has been very good.