मुंबई, 10 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर ‘निष्ठुर’ तरीके से काम करने और किसानों की दुर्दशा के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि फडणवीस सरकार को राज्य में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव की कोई चिंता नहीं है।
सपकाल ने सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटिल की कथित टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि लोग कृषि ऋण माफी को लेकर व्यग्र हैं और नेता चुनाव के दौरान केवल इसलिए आश्वासन देते हैं क्योंकि वे जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार के रवैये को दर्शाता है।
सपकाल ने कहा, ‘‘संदेश स्पष्ट है, किसान गर्त में जा सकते हैं, मंत्री जो चाहें कह सकते हैं, दो समुदाय लड़ते रह सकते हैं, फिर भी मुख्यमंत्री बिना किसी पछतावे के अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाते रहते हैं।’’
विपक्षी दल पिछले महीने बाढ़ और बारिश से प्रभावित राज्य के किसानों के लिए ऋण माफी की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या निर्ममता से की थी और मुख्यमंत्री भी उसी ‘निर्मम’ इरादे से, चुपचाप लेकिन विनाशकारी तरीके से सरकार चला रहे हैं।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश