पिता की क्रूरता! 5 साल के बेटे को बार-बार सिगरेट से जलाया, बुरी तरह पीटा
father did such cruelty act, burned 5 year old son with cigarette : पिता की क्रूरता! 5 साल के बेटे को बार-बार सिगरेट से जलाया, बुरी तरह पीटा.
Man Burns 5 Year Old Son With Cigarette : ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक व्यक्ति ने पांच साल के अपने बेटे को उसकी मां से मिलने के रोकने के लिए सिगरेट से कथित रूप से जला दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Read More : भारत को लगा बड़ा झटका, कॉमनवेल्थ से बाहर हुए नीरज चोपड़ा, सामने आई ये बड़ी वजह
शांतिनगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शीतल राउत ने बताया कि बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को फहीम रिजवान अहमद खान (33) के विरूद्ध भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अबतक गिरफ्तारी नहीं की गयी है। उनके मुताबिक, आरोपी और उसकी पत्नी एक दूसरे से अलग हो गये हैं और बच्चा अपने पिता के साथ रह रहा है। राउत ने बताया कि शिकायत के अनुसार आरोपी ने बच्चे को अपनी मां के पास जाने से रोकने के लिए कई बार बार सिगरेट से जलाया एवं बुरी तरह पीटा। पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जांच चल रही है।
Read More : Urfi Javed Bold Photo : बदन पर नहीं था एक भी कपड़े का टुकड़ा, फूलों से ऐसे बचाई अपनी इज्जत
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



