Girl Exam After Father Death: घर में पड़ी थी पिता की लाश, आंखों में आंसू लिए छात्रा ने दी 10वीं की परीक्षा, भावुक कर देगी ये खबर

Girl Exam After Father Death: घर में पड़ी थी पिता की लाश, आंखों में आंसू लिए छात्रा ने दी 10वीं की परीक्षा, भावुक कर देगी ये खबर

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 11:14 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 11:15 PM IST

Girl Exam After Father Death/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • पिता का अंतिम संस्कार बीच में छोड़कर छात्रा ने दिया एग्जाम
  • 10वीं कक्षा का मराठी का पर्चा देने पहुंची
  • गुरू शाम को निधन हुआ था पिता का निधन
  • छात्रा के शिक्षक ने लातूर डिवीजनल बोर्ड के चेयरमैन सुधाकर तेलंग से संपर्क किया

लातूर। Girl Exam After Father Death: महाराष्ट्र के लातूर में पिता का अंतिम संस्कार बीच में छोड़कर दिशा नागनाथ उबाले अपना 10वीं कक्षा का मराठी का पर्चा देने पहुंची। कक्षा 10 की छात्रा के पिता का गुरू शाम को निधन हो गया। वह बीमारी से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके भादा गांव में किया गया।

Read More: Indian Model Hot Sexy Video: हॉट मॉडल की सेक्सी अदाओं ने लूटी महफिल, गोरा बदन देख लट्टू हुए फैंस, देखें वीडियो

भादा में जिला परिषद बालिका विद्यालय की छात्रा दिशा ने बताया कि, उसे यकीन नहीं था कि वह शुक्रवार को सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) की परीक्षा दे पाएगी । तभी उसके शिक्षक शिवलिंग नागापुरे ने उसे परीक्षा में शामिल होने के लिये कहा। नागपुरे ने बताया कि, उन्होंने लातूर डिवीजनल बोर्ड के चेयरमैन सुधाकर तेलंग से संपर्क किया, जिन्होंने दिशा से बात की और उसे हार न मानने के लिए प्रोत्साहित किया।

Read More: ICC Champions Trophy 2025: हारी हुई बाजी जीत गए कंगारू.. इंग्लैण्ड के 351 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने किया पार, देखें पूरा स्कोरकार्ड..

Girl Exam After Father Death: हौसला दिखाते हुए 16 वर्षीय लड़की ने अपने आंसू पोंछे, अपने पिता को अंतिम विदाई दी और शुक्रवार को मराठी का पेपर देने के लिए औसा के अजीम हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र की ओर चल पड़ी। दिशा के परिवार में उनकी दादी, मां और छोटा भाई शामिल हैं। भादा गांव के निवासी प्रेमनाथ लाटूरे ने बताया कि जब वह (दिशा) औसा में अपना पेपर लिख रही थीं, उसी दौरान उनके पिता का अंतिम संस्कार हो रहा था।