ठाणे में मोटर वाहन पुर्जों के गैराज में आग लगी, कोई हताहत नहीं

ठाणे में मोटर वाहन पुर्जों के गैराज में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 10:37 AM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 10:37 AM IST

ठाणे, 20 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार सुबह एक गैराज में आग लग गई, जहां मोटर वाहनों के पुर्जे और अन्य सामान रखा था।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि मजीवाड़ा इलाके में स्थित 2,000 वर्ग फुट के गैराज में सुबह करीब पांच बजे आग लग गई जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और सुबह करीब छह बजे आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि ऑटो के कुछ पुराने पुर्जे, ग्रीस और वाहनों के अन्य पुर्जे आग में पूरी तरह से नष्ट हो गए।

उन्होंने कहा कि ‘कूलिंग’ (शीतलन) का काम जारी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल