ठाणे, 11 अगस्त (भाषा) नवी मुंबई के नेरूल स्थित एक निजी अस्पताल के बेसमेंट में सोमवार को आग लग गई। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आयी क्योंकि कुछ मरीज खुद बाहर आ गए जबकि कुछ को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वाशी दमकल केंद्र के अधिकारी रोहन कोकाटे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजे सेक्टर-छह स्थित एक अस्पताल की है।
कोकाटे ने कहा, ‘‘घटना के समय अस्पताल में 21 मरीज थे। दस को दमकलकर्मियों ने बचा लिया, जबकि अन्य खुद सुरक्षित बाहर निकल आए। बीस मरीजों को अब पनवेल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
अधिकारी ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों को काम पर लगाया गया और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
कोकाटे ने बताया कि बेसमेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया और अन्य मंजिलों तक भी धुआं फैल गया।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा खारी नरेश
नरेश