मुंबई, तीन मार्च (भाषा) मुंबई में उपनगरीय सांताक्रूज में सोमवार को एक चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि खीरा नगर इलाके में एसवी रोड स्थित इमारत की तीसरी मंजिल पर सुबह करीब दस बजकर 45 मिनट पर आग लगी।
अधिकारी ने कहा कि दमकल की एक गाड़ी, पानी टैंकर तथा बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं । उन्होंने बताया कि आग बुझाने का अभियान जारी है।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा राखी रंजन
रंजन