ठाणे में कबाड़खाने में आग लगी, कोई हताहत नहीं

ठाणे में कबाड़खाने में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 09:28 AM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 09:28 AM IST

ठाणे, 31 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कबाड़खाने में आग लग गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि शील क्षेत्र के ‘बबलू कंपाउंड’ में शुक्रवार रात करीब 11 बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

तड़वी ने कहा कि कबाड़खाने के पांच गोदामों में लगी आग को दमकलकर्मियों ने शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे तक काबू कर लिया।

उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल