नासिक, आठ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में छह सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणपति मूर्ति के विसर्जन के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार लोग डूब गए। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दो शव बरामद कर लिये गए हैं, जबकि शेष दो लोगों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रवीण शांताराम चव्हाण (25) अपने एक दोस्त के साथ विसर्जन के दौरान पुल से गोदावरी नदी में कूद गए, जिसके बाद उनकी डूबकर मौत हो गई। उनके दोस्त तैरकर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। गोवर्धन गांव में विष्णु दगले (34) डूब गए और कलवन तालुका में पुनंद नदी पर विनोद बाबूराव राजभोज (40) डूब गए।’’
अधिकारी ने बताया कि चौथे व्यक्ति की पहचान ओमप्रकाश सुंदरलाल लिल्हारे (40) के रूप में हुई है, जो सिन्नर कस्बे के पास सारदवाड़ी बांध में गिर गया था।
अधिकारी ने बताया कि उसे पानी से निकाल कर पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाषा
यासिर सुरेश
सुरेश