इस बात को लेकर भीड़ ने चार साधुओं को जमकर पीटा, मचे बवाल के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

beating of four sadhus : इस बात को लेकर भीड़ ने चार साधुओं को जमकर पीटा, मचे बवाल के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

  •  
  • Publish Date - September 14, 2022 / 10:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

Bhopal ITI MMS case

सांगली।  beating of four sadhus : महाराष्ट्र के सांगली जिले में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने चार साधुओं पर कथित रूप से हमला कर दिया, जिसके एक दिन बाद बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया एवं सात लोगों को गिरफ्तार किया।

जाट तहसील के लवंगा गांव के समीप जिन साधुओं के साथ मारपीट की गयी है, उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग उत्तर प्रदेश के किसी अखाड़े के साधुओं को पीटते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  बॉलीवुड सिर्फ सेक्स के बारे में सोचता है, आमिर खान के भाई ने रीमेक बनाने वालों बोला हमला

 beating of four sadhus  : उमाडी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज पवार ने कहा, “साधुओं ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन हमने स्वत: संज्ञान लेते हुए 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से सात लोगों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया गया है।”

उन्होंने कहा कि चारों साधु एक वाहन से सोलापुर जिले के पंढरपुर जा रहे थे। अधिकारी ने कहा, “ वे रास्ता भटक गये , इसलिए उन्होंने लवंगा गांव के पास एक लड़के से रास्ता पूछा। वह लड़का कन्नड़ के अलावा और कोई भाषा नहीं जानता था। वह उनका चेहरा देखकर डर गया और ‘चोर-चोर’ चिल्लाने लगा।’’

यह भी पढ़ें :  CM का बड़ा ऐलान! अगर चाहिए बिजली सब्सिडी तो करें इस नंबर पर मिस्ड कॉल,जानें कैसे मिलेगी सब्सिडी

 beating of four sadhus  : इससे कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं। अधिकारी ने कहा, “गांव के लोग वहां जमा हो गए । दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बढ़ गई और स्थानीय लोगों ने साधुओं को कथित तौर पर लाठियों से पीट दिया।”

यह भी पढ़ें :  मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा को घेरा, कहा – प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नहीं है किसान

अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि साधु उत्तर प्रदेश के एक अखाड़े के सदस्य हैं और गलतफहमी की वजह से यह घटना हुई। उन्होंने कहा, “साधुओं ने मामले को आगे नहीं बढ़ाया और वहां से चले गए। पुलिस ने घटना के वीडियो के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।” सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेडाम ने बताया कि पुलिस ने बाद में उन साधुओं से संपर्क किया जो ठीक-ठाक हैं और आगे के सफर पर हैं।

और भी है बड़ी खबरें…