सरकार ने सवालों के जवाब नहीं दिए, विपक्ष को सदन में बोलने नहीं दिया: वडेट्टीवार

सरकार ने सवालों के जवाब नहीं दिए, विपक्ष को सदन में बोलने नहीं दिया: वडेट्टीवार

  •  
  • Publish Date - December 21, 2023 / 12:03 AM IST,
    Updated On - December 21, 2023 / 12:03 AM IST

नागपुर, 20 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने यहां हाल में समाप्त हुए शीतकालीन सत्र के दौरान उठाए गए सवालों के जवाब नहीं दिए और न ही विपक्ष को बोलने की अनुमति दी गई।

वडेट्टीवार ने विधान परिषद के साथ विधानसभा का सत्रावसान होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता था कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए, लेकिन सरकार ने अनुरोध स्वीकार नहीं किया।

वडेट्टीवार ने कहा कि तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद भाजपा, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की गठबंधन सरकार ने अहंकारपूर्ण व्यवहार किया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। वडेट्टीवार ने कहा कि विधानसभा में महत्वपूर्ण विधेयक बिना उचित चर्चा के पारित कर दिए गए।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन