तहव्वुर राणा को बिहार चुनाव के दौरान फांसी पर लटका देगी सरकार! संजय राउत का बड़ा दावा

Govt will hang Tahawwur Rana during Bihar polls: राणा को अमेरिका से ‘‘सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित’’ कराने के बाद भारत लाया गया और फिर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 10:57 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 11:54 PM IST

Govt will hang Tahawwur Rana during Bihar polls. image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • राणा को भारत लाने के लिए 16 साल से लड़ाई
  • राणा भारत प्रत्यर्पित होने वाला पहला आरोपी नहीं
  • नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित किए जाने की मांग

मुंबई: Govt will hang Tahawwur Rana, शिवसेना (उबाठा) के सांसद संजय राउत ने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरकार बिहार चुनाव के दौरान ऐसा करेगी। राणा को अमेरिका से ‘‘सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित’’ कराने के बाद भारत लाया गया और फिर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी मूल के 64-वर्षीय कनाडाई नागरिक राणा को बृहस्पतिवार शाम एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया, जिससे कई दिन से जारी इन अटकलों पर विराम लग गया कि उसे कब और कैसे प्रत्यर्पित किया जाएगा।

read more: CG News: मधुबन में बनेगा कंवर समाज का भवन, केकराखोली में होगा पुल निर्माण, सीएम साय ने धमतरी जिले के लिए किया ऐलान

राउत ने यह भी मांग की कि कुलभूषण जाधव को वापस लाया जाए। जाधव को 2016 में गिरफ्तार कर लिया गया था और कथित जासूसी के लिए पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को मनगढ़ंत बताकर खारिज किया था।

नयी दिल्ली के अनुसार, जाधव को ईरान में अगवा किया गया था, जहां उनके वैध व्यापारिक हित थे और उन्हें पाकिस्तान लाया गया। जाधव को बचाने के लिए भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रुख किया, जिसने पाकिस्तान को उनकी फांसी पर रोक लगाने का आदेश दिया था।

read more: Sonali Raut hot sexy video: ग्लैमरस अंदाज़, टोन्ड फिगर और परफेक्ट पोज़ फैंस को मदहोश कर रहे सोनाली के सेक्सी वीडियो

राणा को भारत लाने के लिए 16 साल से लड़ाई

राउत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए लेकिन उसे बिहार विधानसभा चुनाव (जिसके इस साल के अंत तक होने की संभावना है) के दौरान फांसी दी जाएगी।’’ राउत ने कहा कि राणा को भारत लाने के लिए 16 साल से लड़ाई चल रही थी और यह कांग्रेस के शासन के दौरान शुरू हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए राणा को वापस लाने का श्रेय किसी को नहीं लेना चाहिए।’’

राउत ने कहा कि राणा भारत प्रत्यर्पित होने वाला पहला आरोपी नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोट के आरोपी अबू सलेम को भी भारत प्रत्यर्पित किया गया था। उन्होंने यह भी मांग की कि आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित किया जाए।