गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस : अमित शाह और पवल कल्याण ‘हिंद दी चादर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे

Ads

गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस : अमित शाह और पवल कल्याण ‘हिंद दी चादर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 08:43 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 08:43 PM IST

नांदेड़, 24 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण रविवार को नांदेड़ में आयोजित होने वाले ‘हिंद की चादर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जिला सूचना कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक शाह अपराह्न करीब दो बजे यहां पहुंचेंगे और फिर तख्त सचखंड गुरुद्वारा श्री हजूर साहिब जाएंगे, जहां से वे गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में मोदी ग्राउंड में आयोजित ‘हिंद की चादर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री शहीदी समागम में शामिल होंगे और शाम 4:30 बजे दिल्ली वापस लौटेंगे।

इसमें कहा गया कि आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण अपराह्न 1:30 बजे तख्त सचखंड गुरुद्वारा श्री हजूर साहिब जाएंगे और फिर शहीदी समागम में शामिल होने के बाद हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक रविवार को इस कार्यक्रम में दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, महाराष्ट्र की स्वास्थ्य राज्य मंत्री मेघना बोरदिकर, खाद्य एवं औषधि मंत्री नरहरि जिरवाल, कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरने और ओबीसी कल्याण मंत्री अतुल सावे भी शामिल होंगे।

गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय ‘हिंद की चादर’ कार्यक्रम शनिवार को नांदेड़ शहर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की औपचारिक स्थापना और पूजनीय तख्त सचखंड श्री हजूर अबचल नगर साहिब से ‘नगर कीर्तन’ के साथ शुरू हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए देश भर से लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिनके लिए 52 एकड़ भूखंड पर सुविधाएं स्थापित की गई हैं।

भाषा धीरज माधव

माधव