महाराष्ट्र के ठाणे जिले में युवक का सिर कटा शव मिला

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में युवक का सिर कटा शव मिला

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 11:04 AM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 11:04 AM IST

ठाणे, 30 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक युवक का सिर कटा शव मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह अंबरनाथ क्षेत्र के नालिंबी गांव में एक राहगीर ने सड़क के किनारे एक व्यक्ति का सिर कटा शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया कि कल्याण तालुका पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (सबूत मिटाने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा