Pune Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
पुणे: Pune Road Accident News: महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, पुणे के जेजुरी मोरगांव रोड पर स्विफ्ट कार और पिकअप ट्रक के बीच टक्कर हुई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। पुणे ग्रामीण एसपी संदीप सिंह गिल ने हादसे को लेकर जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। यह हादसा बुधवार को जेजुरी-मोरगांव रूट पर एक कंपनी के सामने हुआ। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए भेजा गया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Pune Road Accident News: आपको बता दें कि, पुणे से मोरगांव जा रही स्विफ्ट डिजायर कार ने जेजुरी से मोरगांव जाते समय श्रीराम ढाबा के सामने एक पिकअप गाड़ी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान पिकअप वाहन से सामान उतारा जा रहा था।
Pune Road Accident News: पुणे सड़क हादसे में मृतकों के नाम सोमनाथ रामचन्द्र बायसे (21), रामू संजीवन यादव दोनों पुणे जिले के पुरंदर के निवासी हैं. यूपी के रहने वाले अजय कुमार चव्हाण, पुणे निवासी अजीत अशोक जाधव, पुणे के इंदापुर निवासी किरण भरत राऊत, सोलापुर के नागंसुर हैद्रे के रहने वाले अश्विनी संतोष येसर, बारामती के झारगडवाडी निवासी अक्षय शंकर राऊत शामिल हैं।